-
Advertisement
#HPPSC: एलाइड के पदों के लिए दस्तावेज मूल्यांकन का शेड्यूल जारी- जानिए
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (#HPPSC) ने एचपी अधीनस्थ एलाइड सेवाएं (HP Subordinate Allied Services) क्लास थ्री अराजपत्रित के पदों के लिए दस्तावेज मूल्यांकन (Evaluation Of Documents) का शेड्यूल जारी कर दिया है। दस्तावेज मूल्यांकन प्रक्रिया 28 दिसंबर से 18 जनवरी (3, 9, 10, 13, 14 व 17 जनवरी) को छोड़कर तक होगी। यह प्रक्रिया सुबह साढ़े 9 बजे आयोग के कार्यालय में होगी।
यह भी पढ़ें: TGT और प्रमोटी लेक्चरर को इसी सप्ताह मिलेगा #Promotion का तोहफा, CM ने दिए निर्देश
दस्तावेज मूल्यांकन आयोग की वेबसाइट पर जारी शेड्यलू के तहत होगा। मूल्यांकन शीट व कॉल लैटर अभ्यर्थियों को डाउनलोड करने होंगे, जोकि कुछ दिन बाद अपलोड कर दिए जाएंगे। कॉल लैटर डाक द्वारा नहीं भेजे जा रहे हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह किसी भी कार्य दिवस आयोग के कार्यालय में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक 0177-2624313 व 2629739 पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को एसएमएस व ईमेल के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। यह जानकारी आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने दी है।
यहां देखें…. Evaluation of Documents and Roll no wise schedule for the post of HP Subordinate Allied Services Examination
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group