-
Advertisement
#CMjairamthakur बोले: 19 दिसंबर के बाद प्रदेश में लग सकती है आचार संहिता, सही प्रतिनिधि चुने जनता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर 19 दिसंबर के बाद प्रदेश में आचार संहिता (Code of Conduct) लग सकती है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने बुधवार को मंडी (Mandi) जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में थुनाग स्थित भारतीय स्टेट बैंक की 325वीं शाखा के वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ अवसर पर कही। सीएम जयराम ने लोगों से अपील की है कि वह पंचायत चुनावों में सही और इमानदार जनप्रतिनिधियों का चयन करें, ताकि क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश का भी विकास हो सके। वहीं जयराम ठाकुर ने कहा कि थुनाग में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की शाखा खोलने से क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई है।
यह भी पढ़ें: #Kalka_Shimla_Heritage_rail_line पर नौ माह के बाद दौड़ी #Vistadome_coach
उन्होंने कहा कि यह शाखा ना केवल कर्मचारियों, पेंशनर्ज और स्थानीय लोगों को सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि इससे क्षेत्र के व्यापारिक समुदाय को भी लाभ होगा। यह शाखा क्षेत्र के लोगों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करेगी। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक अनुकूल भटनागर ने सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का वर्चुअली शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि यह शाखा आधुनिक मशीनों और उपकरणों (Modern machines and equipment) के साथ नई तकनीक से लैस है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group