-
Advertisement
Mandi: चौहारघाटी में आग का तांडव, रिहायशी मकान और गौशाला जलकर राख- 9 मवेशी जिंदा जले
पद्धर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में आज आग लगने की यह तीसरी घटना सामने आई है, जिसमें पीड़ित परिवार का सब कुछ जल कर राख हो गया। वहीं, पीड़ित के 9 पशु जिंदा जल (Burnt Alive) गए। घटना मंडी (Mandi) जिला के पद्धर के चौहारघाटी की धमच्याण पंचायत के चेलिंग गांव में सामने आई है। आग शनिवार सुबह के समय लगी। आग (Fire) लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चेलिंग गांव निवासी मुरारी लाल पुत्र सिंधु राम के चार कमरों का रिहायशी मकान में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई।
यह भी पढ़ें: खेत में काम कर रहा था परिवार, घर में लग गई आग, सबकुछ हुआ खाक
घटना का पता चलते ही धमच्याण, बड़ी बजगाण, खरयाण और चेलिंग गांव के सैकड़ों ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाए। आग ने कुछ ही समय में रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते रिहायशी मकान और पशुशाला (House and Cow Shed) को जलाकर राख कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित का मकान सड़क मार्ग से दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन भी किसी काम नहीं आ सका। हालांकि ग्रामीणों के प्रयासों से आसपास के घरों को जलने से बचा लिया गया।
यह भी पढ़ें: Karsog में जंगल की आग की चपेट में आई पशुशाला, पांच पशु जिंदा जले
घटना में जहां मकान के भीतर रखा सारा सामान अनाज, कपड़े, बर्तन, जेवरात और नगदी आदि सब तबाह हो गई। वहीं, निचली मंजिल में गौशाला में बंधे नौ मवेशी भी जिंदा जल गए। जिसमें दो बैल, एक दुधारू गाय, एक बछड़ी और पांच भेड़ें शामिल हैं। नायब तहसीलदार टिक्कन ओंकार चंद ने बताया कि अनुमानित 6 लाख रुपये का नुकसान प्रभावित परिवार को हुआ है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को तिरपाल, गर्म वस्त्र और राहत सामग्री प्रदान की गई है। एसडीएम पद्धर (SDM Padhar) शिव मोहन सैनी ने कहा सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर भेजे गए हैं। प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।