-
Advertisement
ब्रेकिंगः Volvo बस में सफर करने की कर लो तैयारी, Himachal आज जारी करेगा SOP
शिमला। वोल्वो बसों (Volvo Buses)में सफर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने कोरोनाकाल के बीच वोल्वो बसें शुरू करने का निर्णय ले लिया है। इस संबंध में आज एसओपी (SOP) जारी हो जाएगी,इसके साथ ही वोल्वो बसों के थमे पहिए चलने शुरू हो जाएंगे। इस बात का खुलासा परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Transport Minister Bikram Singh Thakur) ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बात का फैसला कैबिनेट में मंगलवार को हो चुका है। उसी के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को ध्यान में रखते हुए वोल्वो बसों का संचालन किया जाएगा। याद रहे कि हिमाचल वोल्वो बसों के संचालन में देशभर में अव्वल माना जाता है,यहां से दिल्ली सहित अन्य रूटों पर वोल्वो बसों का बड़ी संख्या में संचालन होता रहा है। लेकिन कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के चलते इनके संचालन पर ब्रेक लगा दी गई थी,अब फिर से इनका संचालन शुरू होने जा रहा है। चालकों की भर्ती में भाई-भतीजावाद के सवाल पर बिक्रम ठाकुर ने कहा कि तारा देवी में इस समय भर्तियां हो रही है। वहां पर चारों तरफ कैमरे लगाए गए हैं। इस भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी भाई-भतीजा को जयराम सरकार ने खत्म किया है।
यह भी पढ़ें : चार जिलों में Night Curfew हटा, बसों में सवारियों को बिठाने पर भी हटी पाबंदी-आदेश जारी
बल्क ड्रग पार्क ऊना में स्थापित करने को लेकर बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल का युवा आत्मनिर्भर हो। इसके लिए प्रदेश सरकार का यह प्रयास है। इस पार्क के लिए हिमाचल ने भी एप्लाई किया है। हमें उम्मीद है कि हिमाचल के हिस्से बल्क ड्रग पार्क जरूर आएगा। जैसा कि कम सभी जानते हैं कि उद्योगों के लिए जो भी कच्चा माल आता है वह चीन से आता है। इस बल्क ड्रग पार्क से यह कमी पूरी होगी और यह पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र का ही हिस्सा है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए ऊना में जमीन देखी गई है। जब भी बल्क ड्रग पार्ग बनेगा तो ऊना (Una) में ही बनेगा। विपक्ष इस मामले में राजनीति न करें। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के संबंध में उद्योग मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में उद्योग विभाग की एक मीटिंग होगी और पहले 10 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग करेंगे। जब एक दो माह में वह टारगेट पूरा होगा तो अगली ग्राउंड ब्रेकिंग करेंगे।