-
Advertisement
#Farmer_protest : युवा कांग्रेस ने बजाई थालियां, CM Jai Ram आवास का किया घेराव
शिमला/ऊना। राजधानी शिमला में जहां युवा कांग्रेस (Farmer Protest) ने मंगलवार को किसान आन्दोलन में शहीद हुए 60 से ज्यादा किसानों की मौत के मुददे पर सीएम जयराम ठाकुर के सरकारी आवास का घेराव किया। वहीं, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना कलां में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी अध्यक्ष यदोपती ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से सीएम आवास तक थालियों को बाजाया। इस दौरान यदोपती ठाकुर ने कहा कि थाली बजाने से हमारा उदेश्य बीजेपी के सोए हुए नेताओं को जगाना हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ आए दिन किसान अपनी जान गंवा रहे हैं और दुसरी तरफ बीजेपी नेताओं (BJP) के कानों पर जूं तक भी नही रेंग रही हैं। किसान आन्दोलन को दुसरा महीना खत्म होने को हैं, लेकिन मोदी सरकार तमाशा देखने के अलावा कोई भी उचित कदम किसानों के पक्ष में नही उठा रही हैं। यदोपती ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) ने इस मुददे का हल नही निकाला गया तो युवा कांग्रेस (Youth Congress) हिमाचल के सभी बीजेपी सांसदों को काले झंडे दिखाएगी और साथ में पुरे प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के पुतले जलाएगी।
ये भी पढ़ें – Local Body Election: हिमाचल में कहां हुआ चुनाव का बहिष्कार, कितने निर्विरोध चुने- जानिए
वहीं जिला ऊना में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी की अगुवाई में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना कलां में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए कृषि विधेयक (Agriculture law) के खिलाफ किए गए इस हल्ला बोल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद में सो रही है जिसे जगाने के लिए अब युवा कांग्रेस (Youth Congress) को थाली बजाने पर मजबूर होना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर के गृह कस्बे में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेसियों ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारों को जमकर निशाने पर लिया। निगम भंडारी ने बताया कि किसान आंदोलन (Farmer Protest) के दौरान करीब 5 दर्जन किसानों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने अड़ियल रवैया पर कायम है। ऐसे में साबित हो जाता है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया कृषि विधेयक किसानों के कितने हित में नहीं है।