-
Advertisement
Vikramaditya ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के भूमि बेचने के मामले में बोल दी ये बड़ी बात
शिमला। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ( Congress MLA Vikramaditya Singh) ने राज्य सरकार द्वारा राधा स्वामी सत्संग ब्यास( Radha Swami Satsang Beas को अपनी अतिरिक्त जमीन बेचने की अनुमति देने के प्रस्ताव को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का निर्णय प्रदेश हित में सही नहीं है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने अगर किसी एक धार्मिक संस्था को अपनी कोई भी अतिरिक्त जमीन बेचने की अनुमति देने की एक बार परम्परा शुरू कर दी तो आने वाले समय मे अन्य संस्थाओं को भी अनुमति देने पर सरकार को विवश होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Rathore बोले- बागवानों के धैर्य की परीक्षा लेने की कोशिश ना करे #bjpgovt
विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वे राधा स्वामी सत्संग के खिलाफ नहीं है। सरकार को लेंड सीलिंग एक्ट का कड़ाई से पालन करते हुए नियम 118 में किसी भी प्रकार की छूट नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय भी संस्थाओं ने समय समय पर अपनी अतिरिक्त जमीन बेचने की अनुमति सरकार से मांगी पर नियमों के अनुसार प्रदेश हित को देखते हुए ऐसी मांगो को निरस्त कर दिया गया था।विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा नियम 118 में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ कांग्रेस किसी भी स्तर पर सहन नहीं करेगी।उन्होंने कहा है कि सरकार को इसमें किसी भी प्रकार की छूट देने से भी गुरेज करना चाहिए।