-
Advertisement
#TractorRally के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत, सीमाओं पर तैनात होंगी 15CRPF कंपनियां
नई दिल्ली। दिल्ली में ट्रैक्टर रैली (TractorRally) के दौरान मचे उपद्रव के बीच एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत (Farmer Death) हो गई है। प्रदर्शनकारी किसान की मौत ट्रैक्टर (Tractor) पलटने की वजह से हुई है। जानकारी के अनुसार आईटीओ (ITO) पर ट्रैक्टर के साथ पहुंचा किसान उस समय हादसे का शिकार हो गया जब प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर पलट गया। आईटीओ के पास पुलिस (Police) ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आया और सीधा बैरिकेड से टकराकर पलट गया।
यह भी पढ़ें: #TractorParade से हुई इंडस्ट्री की चांदी, दो माह में बिके छह हजार ट्रैक्टर; 15 फीसदी का इजाफा
इस हादसे में प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गई। हादसे का वाडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि ट्रैक्टर रैली के लिए तय रूट से किसान आज सुबह हट गए थे और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान आईटीओ पर भी जमा हो गए। मृतक किसान की पहचान नहीं हो पाई है। उधर, किसान प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर 15 सीआरपीएफ कंपनियां तैनात करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली में मचे बवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर दो घंटे तक उच्चस्तरीय मीटिंग हुई थी। खुफिया एजेंसियों की ओर से अभी और हिंसा की घटनाएं होने का अंदेशा जताया गया है।