-
Advertisement
चार और Teacher निकले पॉजिटिव, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के Corona Test अनिवार्य
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के सरकाघाट में शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने का सिलसिला सोमवार को भी नही थमा। सोमवार को भी सरकाघाट के चार शिक्षक कोरोना संक्रमित(Four teachers corona infected) पाए गए हैं। शिक्षकों के लगातार पाजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने मंडी जिला में स्कूलों के शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ के लिए कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाना अनिवार्य कर दिया है। जिसको लेकर सोमवार को डीसी मंडी ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। टेस्ट ना करवाने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंडी (Mandi) जिला में अगले 10 दिनों में करीब 10 हजार शिक्षकों और गैर-शिक्षकों के कोरोना टेस्ट लिए जाएंगे। इसके लिए 174 केंद्र बनाए गए हैं। 70 फीसदी आरटीपीसीआर और 30 फीसदी रेट के तहत यह टेस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal: स्कूल खुलने से पहले टीचरों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी- अब 16 संक्रमित
यह भी पढ़ें: Himachal : एक सप्ताह बंद रहेंगे सरकाघाट उपमंडल के सभी स्कूल, आदेश जारी
वहीं, कोरोना पर काबू पाने के लिए विभाग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों का उपचार करने के अलावा एक घंटे के लिए नजदीकी स्कूल में भी जाने को कहा है। यह स्वास्थ्य कार्यकर्ता अध्यापकों और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। जरूरत पड़ने पर अध्यापकों, गैर शिक्षकों और विद्यार्थियों के कोरोना के सैंपल भी लेंगे। यह व्यवस्था आगामी एक सप्ताह तक रहेगी। स्कूल खुलने के साथ ही कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में नगर निकाय और पंचायत के चुनाव में भीड़ भाड़ होने से मामले बढ़े है। आगामी 15 दिन में कोरोना की क्या स्थिती है इसका पता चल पाएगा।