-
Advertisement
मार्केट फीस व जीएसटी के खिलाफ हिमाचल के व्यापारी लामबंद, मांगें ना मानी तो बंद
ऊना। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से दोबारा से मार्केट फीस ( Market fees)लागू करने और जीएसटी ( GST)के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश के व्यापारी लामबंद होना शुरू हो गए है। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा (State President of Himachal Pradesh Traders Board Somesh Sharma)ने ऊना में पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार से मार्केट फीस के फैसले को वापस लेने और जीएसटी का सरलीकरण करने की मांग उठाई है। व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगे पूरी न हुई तो अखिल भारतीय व्यापारी ट्रेडर्स यूनियन ( All India Traders Union) द्वारा 26 फरवरी को भारत बंद का हिमाचल प्रदेश व्यापर मंडल समर्थन करेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः PWD के JE लगाएंगे काले बिल्ले और बंद रखेंगे मोबाइल- जाने क्यों
सोमेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार ने वर्ष 2019 में मार्केट फीस को खत्म कर दिया था लेकिन अब सरकार ने दोबारा से इसे लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मार्केट फीस के लागू होने से व्यापारियों के साथ साथ ग्राहकों पर बोझ बढ़ेगा और इससे महंगाई बढ़ेगी। वहीं सोमेश ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पिछले 4 वर्षों के दौरान जीएसटी में 937 संशोधन किए जा चुके है, बावजूद इसके जीएसटी व्यापारियों, अधिकारीयों और जनता की समझ से परे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को व्यापारियों से वार्ता कर जीएसटी का सरलीकरण करना चाहिए। सोमेश ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो मजबूरन हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल को अखिल भारतीय व्यापारी ट्रेडर्स यूनियन के 26 फरवरी को भारत बंद का समर्थन करना पड़ेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group