-
Advertisement
#HPSSC: यह फाइनल रिजल्ट आउट, दो पोस्ट कोड की Answer Key जारी
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने इलेक्ट्रीशियन (Electrician) पोस्ट कोड 754 का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। यह पांच पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। इन पदों के लिए 11 अक्टूबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। 1,574 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। साथ ही 1,523 अनुपस्थित रहे थे। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 18 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 20 जनवरी 2021 को पूरी की गई थी। इसके बाद आज आयोग ने पांच पदों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: यह फाइनल रिजल्ट आउट, दो पोस्ट कोड की Answer Key जारी
Result PDF electrician post code 754
C-578 STORE KEEPER-872
C-569 DATA ENTRY OPERATOR-868
वहीं, हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने स्टोर कीपर (STORE KEEPER) पोस्ट कोड 872 और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DATA ENTRY OPERATOR) पोस्ट कोड 868 की अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 28 मार्च को आयोजित की गई थीं। यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्ति तौर पर अथवा डाक द्वारा अपनी आपत्तियां प्रेषित कर सकते हैं। आयोग के निर्णय अनुसार ईमेल (E-Mail) द्वारा प्रेषित आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। आपत्तियां आयोग के कार्यालय में 6 अप्रैल सांय पांच बजे तक प्राप्त हो जानी चाहिए। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्तिका की सीरीज व प्रश्न संख्या अवश्य लिखें।