-
Advertisement
फ्री गैस कनेक्शन Subsidy चली वापस, Video स्टोरी दिखाएगी आपको होने वाला बदलाव
उज्ज्वला स्कीम (Ujjwala scheme) के तहत फ्री गैस कनेक्शन (Free LPG Connection) पर मिलने वाली सब्सिडी में बदलाव हो सकता है। इसलिए अगर आप भी उज्ज्वला स्कीम के तहत फ्री कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो हमारी वीडियो स्टोरी जरा ध्यान से देख लें। मनी कंट्रोल की एक रपट के मुताबिक स्कीम के तहत नए कनेक्शन के लिए सब्सिडी (Subsidy) के मौजूदा स्ट्रक्चर में बदलाव हो सकता है। सूत्रों के हवाले से रपट में बताया गया है कि पेट्रोलियम मंत्रालय (Ministry of Petroleum) ने दो नए स्ट्रक्चर पर काम शुरू कर दिया है और इसे जल्द जारी किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एक करोड़ नए कनेक्शन देने का ऐलान किया था, लेकिन अब सरकार ओएमसीएस की ओर से एडवांस पेमेंट मॉडल में बदलाव कर सकती है।
यह भी पढ़ें :- वाइफ के लिए Zero Balance पर खोलें खाता – मुफ्त में मिलेंगी कई सुविधाएं, पढ़ें डिटेल
मनी कंट्रोल की रपट के मुताबिक 1600 रुपये का एडवांस पेमेंट कंपनी एकमुश्त वसूलेगी। अभी ओएमसीएस (OMCs) एडवांस रकम ईएमआई के तौर पर वसूलती है। रपट में बताया गया है कि स्कीम में बाकी 1600 की सब्सिडी सरकार देती रहेगी। सरकार की उज्ज्वला स्कीम के तहत उपभोक्ताओं (Customer) को 14.2 किलो का सिलेंडर और चूल्हा दिया जाता है। इसकी लागत करीब 3200 रूपए बैठती है,इस पर सरकार की ओर से 1600 रुपए सब्सिडी मिलती है,जबकि 1600 रुपए तेल मार्केटिंग कंपनियां ओएमसीएस एडवांस रूप में देती हैं। हालांकि, ओएमसीएस रिफिल कराने पर सब्सिडी की रकम ईएमआई (EMI) के रूप में वसूल करती हैं।