-
Advertisement
Himachal : कुल्लू के आनी में कार खाई में गिरी, एक की गई जान; दो घायल
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला के आनी में एक कार (Car) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। हादसा कुल्लू ज़िला के आनी उपमंडल की निथर उपतहसील के अंतर्गत कोयल नामक स्थान पर हुआ है। बताया जा रहा है कि कार सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे (Accident) के समय कार में 3 लोग सवार थे। मिली जानकारी के कार के खाई में गिरने से हुई जोरदार आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस को भी सूचित किया गया।
लोगों ने कड़ी मश्क़त के बाद घायलों को दुर्घटना स्थल से निकाला और उनको रामपुर खनेरी हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र मान सिंह शारवी निवासी उपतहसील निथर के रूप में हुई है। वहीं घायलों में रमेश कुमार पुत्र नंदलाल गांव गौरा मशनु व ढाबे राम चिपणी तुंग बंजार कुल्लू निवासी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि एसएचओ ब्रो बीआर मेहता ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। ब्रो पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group