-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला में आधी रात को हिली धरती, महसूस किए भूकंप के झटके
शिमला। हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में एक बार फिर धरती हिली है। हिमाचल (Himachal)के दुर्गम जिले लाहुल- स्पीति व चंबा में भूकंप ( Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का पहला झटका रात 2.01 बजे चंबा में आया , जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.4 थी। इसके बाद 3. 39 बजे लाहुल स्पीति में भी भूकंप आया, इसकी तीव्रता 2.8 थी। हालांकि दोनों जिलों में भूकंप से किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन लोगों में भूकंप से दहशत का माहौल बना हुआ है। लाहुल स्पीति में तो दो दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
यह भी पढ़ें: Kangra: 1905 से कितना विनाशकारी हो सकता है अब वैसा ही भूकंप- पढ़ें रिपोर्ट
उधर मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पहले चंबा और उसके बाद लाहुल- स्पीति ( Lahul Spiti) में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जाहिर है हिमाचल (Himachal) में जनवरी माह से अब तक 15 बार भूकंप आ चुका है और अब ये संख्या 17 हो गई है। सबसे ज्यादा बार चंबा (Chamba) जिला में 10बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group