-
Advertisement
शिमला के एसपी मोहित चावला कोरोना संक्रमित, होमआइसोलेट हुए
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ( Corona)के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच हिमाचल पुलिस ( Himachal Police) के आईपीएस अधिकारी इस संक्रमण के शिकार हो गए हैं। शिमला के एसपी मोहित चावला ( SP Mohit Chawla of Shimla)भी इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। संक्रमित पाए जाने के बाद एसपी चावला होम आइसोलेट हो गए हैं। कोरोना कोई अधिकारियों को अपनी चपेट में ले चुका है।
ये भी पढ़ेः Himachal के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, आईजीएमसी में भर्ती
जाहिर है बुधवार को कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 1468 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि 17 कोरोना संक्रमितों की जान गई है। इन में कांगड़ा जिले में तीन संक्रमितों की मौत हुई । आईजीएमसी शिमला में पांच संक्रमितों ने दम तोड़ा, हमीरपुर में दो, सिरमौर दो, सोलन एक और ऊना में भी दो संक्रमितों की मौत हुई है।