-
Advertisement
सड़क पर दोस्त के साथ चल रहा था युवक, अचानक कंधे पर रखे बैग में हुआ धमाका, उड़े होश
ऐसा कई बार होता है कुछ लोगों के साथ होता है कि उनको पता भी नहीं चलता और वो किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ चीन (China) के एक शख्स के साथ। ये शख्स अपनी दोस्त के साथ सड़क पर जा रहा था तभी उसके बैग से अचानक धमाका (Blast) हुआ और आग निकलने लगी। आग निकलने का पता चलते ही शख्स ने बैग तो फेंक दिया लेकिन वो खुद भी थोड़ा जल गया।
यह भी पढ़ें:कुकर की सीटी से ले रहे स्टीम, कोरोना से बचने का फौजियों ने निकाला गजब जुगाड़
This is the shocking moment a phone catches fire inside a man’s bag in China. pic.twitter.com/4C5zz8Ov6t
— South China Morning Post (@SCMPNews) April 20, 2021
इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग हैरान हो रहे हैं कि बैग में से आग कैसे निकल सकती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है। इसे साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर पार्किंग के बीच लड़का अपनी दोस्त के साथ जा रहा है। अचानक उसके कंधे पर टंगे बैग से आग निकलने लगती है। लड़का और लड़की आग को देखकर एकदम डर जाते हैं लेकिन जब तक लड़का बैग को कंधे से उतारकर फेंकता है, तब तक उसके बाल और कंधा जल जाते हैं।
Battery swollen could be one reason, secondly there might be other articles in the bag that got in contact with the phone internal parts maybe the back cover wasn't closed in proper condition. Why are Chinese using such old phones when they come out with new phones every month.
— Stoney (@tony_dsilva) April 21, 2021
ऐसा कहा जा रहा है कि लड़के के बैग में मोबाइल (Mobile) रखा था जिसमें आग लगने की वजह से बैग भी जल गया। इस बारे में लड़के ने बताया कि ये सैमसंग का मोबाइल उसने 2016 में ंखरीदा था और कुछ दिनों से फोन में बैटरी की दिक्कत आ रही थी। यूं तो कहा जाता है कि मोबाइल में चार्जिंग के समय आग लग सकती है, लेकिन इस घटना के वक्त मोबाइल चार्ज भी नहीं हो रहा था। सड़क पर चलते हुए मोबाइल यूज भी नहीं हो रहा था तो ऐसे में आग कैसे लग सकती हैं ये बात किसी के समझ में नहीं आ रही है। लड़के को तो हादसे में चोट आई ही है लेकिन इसकी वजह से सड़क पर उसके आसपास वालों को भी बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
That's why never us chinese products
— mahesh mahi (@f1e5232d8eca487) April 22, 2021
Happens only in china
— pratap (@pratapT7) April 21, 2021