-
Advertisement
HPSSC: इन दो पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ये हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने पोस्ट कोड 791 के तहत वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल (Workshop Instructor Electrical) के तीन पदों को भरने के लिए ली गई लिखित परीक्षा (Written Exam) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल की परीक्षा में 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का 15 नंबर की मुल्यांकन परीक्षा 26 जून को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे आयोजित की जाएगी। बता दें कि वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल के तीन अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इसके लिए 15 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 222 उम्मीदवारों ने दी थी, जिसमें 11 अभ्यर्थियों को मुल्यांकन प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: HPSSC: इन दो पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला
वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल के पदों के लिए ये हुए सफल…Notification Post Code 791
791000074 791000098 791000121 791000127 791000139 791000154
791000261 791000264 791000339 791000349 791000466
TOTAL=11 CANDIDATES
इसी तरह से हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 803 के तहत क्लर्क (Clerk) का एक पद भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित (Ruselt Out) कर दिया है। आयोग ने परीक्षा में 11 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों की 15 नंबर की मुल्यांकन प्रक्रिया अब 30 जून को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Hamirpur) मुल्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह पद अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। इस पद को भरने के लिए आयोग ने 27 दिसंबर को 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। 1258 उम्मीदवारांे ने यह परीक्षा दी थी। जिसमें से कर्मचारी चयन आयोग ने 11 लोगों को आगामी मुल्यांकन प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया है।
क्लर्क पद को भरने के लिए ये अभ्यर्थी हुए सफल…Notification Post Code 803
803000324 803000629 803001189 803001338 803001358 803001618
803001720 803002118 803002240 803002295 803002761
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel