-
Advertisement
सिरमौर के रानीताल तालाब में मरी मछलियां, मत्स्य विभाग खोलेगा राज
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला के ऐतिहासिक रानीताल तालाब में शुक्रवार सुबह भारी संख्या में मरी हुई मछलियां पाई गईं। मछलियों की मौत कैसे हुई अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। मत्स्य विभाग मछलियों (Fish)के मरने के कारणों का पता लगाएगा। मछलियों के मरने की सूचना मिलते ही नगर परिषद ने मरी हुई मछलियों को तालाब से निकालने का कार्य शुरू कर दिया है। आरोप है कि यहां नगर परिषद (Nagar Parishad) ने आधा दर्जन कर्मी तैनात किए हैं, बावजूद इसके यहां साफ सफाई के अभाव में तालाब में भारी गंदगी का आलम है। ऐसा माना जा रहा है कि मछलियों के मरने का एक कारण यहां फैली गंदगी हो सकती है। बहरहाल, मत्स्य विभाग (Fisheries department) मछलियों के मरने के कारणों का पता लगाएगा।
वहीं, नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने कहा कि रानीताल तालाब में भारी संख्या में मछलियां मरी हैं। मछलियों की मौत का कारण जानने के लिए मत्स्य विभाग को लिखा गया है। रिपोर्ट (Report) आने के बाद कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद समय-समय पर रानीताल तलाब की साफ सफाई भी करती हैं। कोरोना काल की वजह से तालाब में मछलियों का ठेका नहीं दिया जा सका था, लेकिन अब नगर परिषद तालाब में मछलियों को लेकर ठेका देने का कार्य करेगी, ताकि तालाब व मछलियों का रख रखाब सही तरीके से हो सकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group