-
Advertisement
Corona Update: आज 6 की गई जान, 193 लोग पॉजिटिव, 2408 रह गए एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में पिछले एक माह से कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। सोमवार शाम को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में आज 193 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों का आंकड़ा 490 पहुंच गया। हिमाचल में सोमवार को 6 कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की दुखद मौत हुई है। आज कोरोना से मरने वालों में दो लोग शिमला से, जबकि मंडी से एक, सोलन से एक, हमीरपुर से एक और कांगड़ा जिला से भी एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़े की बात करें तो यह 2,00,603 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक 1,94,739 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3,432 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं हिमाचल में मौजूदा समय मे 2,408 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट बैठक की बदली डेट, जाने अब कब होगी और क्या होंगे खास मुद्दे
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज सबसे ज्यादा मामले चंबा जिला से 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कांगड़ा जिला में 31, मंडी में 28, शिमला (Shimla) में 22, बिलासपुर में 19, कुल्लू 18, ऊना से 14, हमीरपुर से 8, सिरमौर में 8, सोलन में 5 और किन्नौर और लाहुल स्पीति जिला में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों का आंकड़ा कांगड़ा (Kangra) जिला में सबसे अधिक रहा। यहां आज 118 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके अलावा सिरमौर से 64, शिमला से 53, मंडी से 52, हमीरपुर से 46, ऊना से 40, चंबा से 31, सोलन से 27, लाहुल स्पीति से 18, कुल्लू से 16, बिलासपुर से 14, और किन्नौर जिला से 11 लोगों ने कोरोना को मात देते हुए पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
पिछले एक सप्ताह में 1.3 प्रतिशत रह गई पॉजिटिविटी दर
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि हिमाचल में 20 जून, 2021 तक कुल 200410 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह के दौरान कोरोना पॉजिटिव मामलों में निरंतर कमी आई है और कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या 2711 रह गई हैं। उन्होंने कहा कि 14 जून से 20 जून, 2021 के दौरान कोविड के 1860 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी (Positivity) दर 1.3 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 9655 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 104 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही। चंबा में कुल 8899 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 222 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत, हमीरपुर में कुल 9670 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 158 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत, कांगड़ा में कुल 33060 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 434 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 1994 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 48 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में 51 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई हैं।