-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग पायलटों पर कोरोना के बाद अब पड़ेगी मौसम की मार, जाने कैसे
धर्मशाला। हिमाचल के साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग (Paragliding) पर अब कोविड-19 (Covid-19) के बाद मौसम की मार पड़ने वाली है। करीब डेढ़ माह बाद शुरू हुई उड़ानों पर अब 15 जुलाई से फिर प्रतिबंध लगने जा रहा है। ऐसे में कोरोना के चलते मंदी की मार झेल रहे पायलटों के चेहरे पर एक बार फिर मायूसी छाने लगी है। बता दें कि हर साल मानसून के चलते 15 जुलाई से 15 सितंबर तक इन साहसिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक रहती है। पर्यटन विभाग (Tourism department) पर्यटकों और पायलटों की जान को जोखिम में ना डालने के चलते ही हर वर्ष 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक इन साहसिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा देता है।
यह भी पढ़ें: अब आधार कार्ड में अपडेट नहीं होगा एड्रेस, UIDAI ने बंद की सेवा
गौर रहे कि इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के कारण इन उड़ानों पर रोक लगाई थी। वहीं अब प्रदेश में पर्यटकों के आने पर कोई भी पाबंदी नहीं हैए लेकिन बरसात का मौसम शुरू होते ही पर्यटन विभाग पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा देगा, जिसका असर पायलटों पर पड़ेगा। वहीं, धर्मशाला एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब (Dharamshala Adventure Sports Club) के प्रधान विजय इंद्रकर्ण ने कहा कि कोरोना काल में पहले ही पायलटों पर मार पड़ी है। वहीं अब पर्यटन गतिविधियां शुरू होने के बाद पैराग्लाइडिंग को भी कुछ पंख लगे हैं। इस बार 15 जुलाई से इन साहसिक खेल गतिविधियों पर रोक न लगे, इसके लिए प्रदेश सरकार को लिखा जाएगा। प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी कि जब तक बरसात पूरी तरह से उतर नहीं आती हैए तब तक पैराग्लाइडिंग पर रोक न लगाई जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group