-
Advertisement
खराब मौसम के चलते कांगड़ा हवाई अड्डे से सभी उड़ानें हुई रद्द
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने आज भारी तबाही मचाई है। हाल यह है कि सड़क व रेल मार्ग तो जगह- जगह भूस्खलन के चलते बंद हुए ही हैं साथ ही रेल व हवाई उड़ानों पर इसका असर पड़ा है। खराब मौसम और भारी बारिश के चलते कांगड़ा एयरपोर्ट ( Kangra Airport) में आज आने वाली सभी उड़ानें रद कर दी गई हैं। गगल एयरपोर्ट अधिकारी के अनुसार आज न तो एयर इंडिया और न ही स्पाइसजेट का विमान आएगा। इसके अलावा हेली टैक्सी तथा हवाई टैक्सी भी रद हो गई है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : भागसूनाग में बारिश ने मचाई तबाही, बह गई कई गाड़ियां
उधर भारी बारिश होने के कारण पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर ज्वालामुखी रोड (रानीताल) कांगड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच भूस्खलन हुआ है। सोमवार से रेलगाडि़यों की आवाजाही पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक ही रही। मौसम की पहली बरसात में ही रेलमार्ग क्षतिग्रस्त होने से ज्वालामुखी रोड से आगे फिर रेलगाडि़यां बंद हो गई हैं। भारी बारिश के कारण ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन से आगे कोपडलाहड़ रेलवे स्टेशन के बीच व कांगड़ा रेलवे स्टेशन के पास कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है । पानी के बहाव से रेल ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है।