-
Advertisement
काजा मार्ग पर यात्रा करने से पहले इसे पढ़े, भूस्खलन से मार्ग हुआ बंद
केलांग। लाहुल-स्पीति( lahaul-Spiti)में भारी बारिश के कारण कोकसर- ग्राम्फु- काजा सड़क मार्ग ( Koksar – Gramphu – Kaza Road)पर यातायात बाधित हुआ है। इस मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा सड़क पर आ गया है। डीसी लाहुल नीरज कुमार ने कहा हिदायत दी है कि चंद्रताल व काज़ा जाने वाले यात्री कोकसर- ग्राम्फू मार्ग पर यात्रा ना करें। वहीं उदयपुर-तिन्दी-कडूनाला सड़क भी जगह-जगह मलबा आने से यह मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है। ग्राम्फू के समीप डोहरनी नाले के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन( landslide) हुआ है, जिससे मनाली ग्रांफू काजा मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मार्ग बंद होने से ग्रांफू की ओर कोकसर व काजा की ओर से आने वाले वाहन छतड्डू में फंसे हुए हैं। बीआरओ मौके पर पहुंच गया है और सड़क की बहाली में जुट गया है। पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानों के खिसकने से बीआरओ को सड़क बहाली में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: ग्रांफू-काजा हाईवे 505 पर फिर भूस्खलन, बंद हुआ मार्ग, कई वाहन फंसे
क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम केलांग मंगल मनेपा ने बताया कि उदयपुर- -तिन्दी-कड़ूनाला के बीच कई यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए दो बसें भेज दी गई हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए यात्री इन दोनों सड़कों पर दो दिनों तक यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि बीआरओ से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी कोकसर- ग्राम्फु सड़क को बहाल करने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा यातायात बहाल होने के पश्चात ही इन मार्गों पर यात्रा करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…