-
Advertisement

हिमाचल शर्मसार: कूड़े के ढेर में मिला नवजात, बैग में रखकर लगाया था ठिकाने- PGI रेफर
बद्दी। हिमाचल के सोलन (Solan)जिला के बद्दी में कूड़े के ढेर में नवजात शिशु (Newborn Baby) मिला है। प्रदेश में एक माह में ही यह तीसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले सिरमौर में गोबर के ढेर के पास एक नवजात मिला था, उसके बाद शिमला में सीएम आवास के पास एक नवजात पाया गया था। अबकी बार हिमाचल के बद्दी (Baddi) जिला के बिलांवाली गांव में एक नवजात मिला है। किसी ने इस नवजात को एक बैग में रख कर कूड़े में फेंक दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व बद्दी अस्पताल के समीप झाड़ियों में पुलिस को चार माह का भ्रूण मिला था। वहीं आज बद्दी बिलांवाली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ लगते कूड़े के ढेर (Garbage Dump) को जैसे ही सफाई कर्मी उठाने के लिए आए तो उन्हें वहां बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।
यह भी पढ़ें: शिमला में सीएम आवास के पास मिला नवजात, कुछ ही घंटों में दबोची बिन ब्याही मां
सफाई कर्मियों ने बच्चे की रोने की आवाज आने पर इधर-उधर देखा, लेकिन उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दिया। इस पर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की आशा वर्कर को घटना बारे बताया। आशा वर्कर (Asha Worker)ने मौके पर पहुंच कर बच्चे को कूड़े के ढेर से निकाला और साफ करके उसे कपड़े पहनाए। इसके साथ ही बद्दी के महिला थाने को इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी दया राम ठाकुर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चे को कब्जे में लिया और उसकी बद्दी अस्पातल (Baddi Hospital) में मेडिकल जांच करवाई। वहीं, बद्दी अस्पताल के एसएमओ डॉ. अनिल अरोड़ा ने बताया कि बद्दी में बाल रोग विशेषज्ञ ना होने से बच्चे को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। बच्चे के सभी टेस्ट के साथ डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। बद्दी के डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि बच्चे को पीजीआई (PGI) में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद सोलन के बाल कल्याण केंद्र को सुपूर्द कर दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…