-
Advertisement
पांगी से कटा लाहुल, उदयपुर-किलाड़ मार्ग पर तिंदी से आगे सड़क बही
लाहुल-स्पीति । पांगी घाटी (Pangi Valley) को लाहुल से जोड़ने वाले उदयपुर-किलाड़ मार्ग (Udaipur-Killar Road) पर खराब मौसम ने ऐसा कहर बरपाया कि करीब आधा किलोमीटर सड़क ही बाढ़ की भेंट चढ़ गई। ऐसे में पांगी घाटी का संपर्क लाहुल स्पीति (Lahul Spiti) से कट गया है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मनाली में ग्राहकों को लेकर भिड़े दो रेस्टोरेंट संचालक, पुलिस ने किए गिरफ्तार
आगामी सप्ताह तक उक्त मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा। उधर, एचआरटीसी के केलांग डिपो (HRTC Keylong Depot) के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि उन्होंने उक्त सड़क का निरिक्षण किया और पाया कि तिंदी से चार किलोमीटर आगे सड़क बह गई है। उन्होंने बताया कि बीआरओ के अधिकारियों ने उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि अगामी दो से तीन दिनों में सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। यहां बता दें कि कुल्लू- मनाली व लाहुल से पांगी घाटी जाने के लिए अधिकतर लोग उदयपुर-किलाड़ सड़क से ही पांगी पहुंचते हैं। ऐसे में सड़क के ही बह जाने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…