-
Advertisement
खेतों में काम कर रही महिला को लगा 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से करंट, बुरी तरह झुलसी
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में खेत में काम कर रही एक महिला को हाई वोल्टेज बिजली लाइन से करंट (Electric Shock) लग गया। करंट लगने से महिला बुरी तरह से झुलस गई। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है। हादसा कोठीपुरा के चंगर पलासणी गांव में सामने आया है। यहां विद्युत बोर्ड के ढुलमुल रवैये की वजह से खेतों में अपेक्षाकृत कम ऊंचाई से गुजर रही बिजली की 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में महिला आ गई। हादसे को लेकर महिला के बेटे ने पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। वहीं शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में पीड़ित महिला के बेटे ने बताया कि शाम करीब 7 बजे परिवार के सभी सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान (73) द्रोपदी देवी एक खेत में बाड़ लगा रही थी, जबकि बाकी सदस्य अन्य खेतों में थे।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में बारिश का कहरः भूस्खलन से कई मार्ग बंद, जलभराव से घरों को खतरा
इसी दौरान बिजली की स्पार्किंग की जोरदार आवाज आई। इसके बाद शोर मचाने पर सभी लोग वहां पहुंचे। वहां खेत में द्रोपदी गिरी हुई थी। 33 केवी की हाई वोल्टेज लाइन का करंट लगने से उनके हाथ और पैर बुरी तरह से झुलस गए (scorching) थे। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी (IGMC) भेज दिया गया। परिवारजनों का आरोप है कि यह हादसा विद्युत बोर्ड की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व विद्युत बोर्ड से इस लाइन की ऊंचाई बढ़ाने का आग्रह किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित महिला के परिवारजनों का कहना है कि विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…