-
Advertisement
सीएम जयराम बोले: अगले तीन दिन हाई अलर्ट पर रहें सभी जिलों के डीसी
मंडी। हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को अगले तीन दिनों तक हाई अलर्ट (High Alert) पर रहने की हिदायत दी है। आज मंडी जिला के करसोग (Karsog) में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को मौसम की चेतावनी के साथ ही हिदायत जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पिति जिला में हुई घटना दुखद है और इसमें लापता 10 में से 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: करसोग में बोले-जयराम ठाकुर; लंबे समय बाद फेरा आया है, इस नाटी को ठीक से लगाएं
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी भेज दी गई है और स्थानीय प्रशासन व स्थानीय लोग आपसी सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लापता (Missing) लोगों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और यह किसी जिला विशेष की बात नहीं सभी जिलों से नुकसान की खबरें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन भी मौसम (Weather) खराब बने रहने की चेतावनी जारी की गई है जिसके बाद सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के लिए पूरी ताकत झोंकने के लिए कहा गया है और अन्य विभागों के आपसी सहयोग से सड़क बहाली के कार्यों को पूरा किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group