-
Advertisement
रणधीर शर्मा बने वाइस चेयरमैन व राकेश बबली को सरकार ने बनाया कामगार बोर्ड का अध्यक्ष
शिमला। साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा कर रही जयराम सरकार अब राजनीतिक नियुक्तियां (Political Appointments) कर अंदरखाते नाराज चल रहे बीजेपी नेताओं को साधने का प्रयास करने में जुटी है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले श्री नैना देवी से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा (Randhir Sharma) को राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी का वाइस चेयरमैन बनाया गया है। रणधीर शर्मा वर्तमान में बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता हैं। इसी तरह प्रदेश सरकार ने राज्य भवन और अन्य निर्माण कल्याण कामगार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर डॉ राकेश कुमार बबली (Dr. Rakesh Kumar Babli) को नियुक्ति दी है। यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होगी।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे अगले दो महीने में बनकर होगा तैयार: CM जयराम
नियुक्ति के संबंध में राज्य श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। राकेश बबली वर्तमान में बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इससे पहले वह युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे हैं। बबली 16 वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता भी रहे हैं। मूल रूप से वह जिला हमीरपुर के बड़सर के रहने वाले हैं।