-
Advertisement

Corona Update: नहीं रूक रहा कोरोना हमला, आज 284 पॉजिटिव; एक की मौत
शिमला। हिमाचल में शनिवार को एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। कुल्लू के 66 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 284 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। जबकि 196 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 2 लाख 09 हजार 961 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 2 लाख 03 हजार 576 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज तक 3529 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। वहीं प्रदेश में 2835 एक्टिव केस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: 2748 पहुंचे एक्टिव केस, आज 333 कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे अधिक कोरोना मामले मंडी (Mandi) जिला से सामने आए हैं। मंडी में 72 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही चंबा जिला में 58, कांगड़ा जिला में 41, शिमला (Shimla) में 38, बिलासपुर में 33, हमीरपुर में 19, सोलन में 10, कुल्लू में 6, किन्नौर में 5, सिरमौर और ऊना में 1.1 कोरोना मामले सामने आए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में चंबा (Chamba) में 56, हमीरपुर में 44, कांगड़ा में 22, शिमला में 20, मंडी से 19, बिलासपुर से 12, कुल्लू से 13, सिरमौर से 4, किन्नौर से 3, ऊना से 2 और सोलन से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है। हिमाचल में आज 12726 कोरोना सैंपल जांच के लिए लाए गए। जिसमें से 252 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 12395 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। वहीं आज 79 की सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page