-
Advertisement
हिमाचल: नेपाली युवक ने दिखाई बहादुरी, उफनती नदी में कूदकर बचाई बेजुबान की जान
आनी। हिमाचल (Himachal) के कुल्लू (Kullu) से नेपाली युवक (Nepali Youth) की बहादुरी का वीडियो (Video) सामने आया है। कुल्लू जिले के आनी में नेपाली युवक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में कूद गया और डूब रहे कुत्ते को बचाकर नदी के किनारे लाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पुल पर चप्पल व पैसे रख कर उफनती रावी में कूद गया 65 वर्षीय शख्स
मानसून के दौरान हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश (Heavy Rainfall) के चलते आनी में नदी भी अपने उफान पर बह रही थी। नदी का जलस्तर पूरे उफान पर था। इस दौरान एक कुत्ता (Dog) उफनती नदी के बीच में फंस गया। जिसे नदी के पास होकर गुजर रहे नेपाली युवक ने देख लिया। फिर क्या था, वह कुत्ते को बचाने के लिए नदी में कूद गया। तैर कर कुत्ते को पास पहुंचा। किसी तरह से कुत्ते को नदी से बाहर निकाला। इस दौरान नदी के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने नेपाली युवक की इस जांबाजी को देखा। उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही लोग नेपाली मूल के युवक की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…