- Advertisement -
बहुत से लोग कुत्ते पालने के शौकीन होते हैं। लोग कई तरह के कुत्ते पालते हैं और घर पर उनको बच्चों की तरह ही प्यार भी देते हैं। कई कुत्ते (Dog) ऐसे होते हैं जिनको किस्मत से ऐसा घर मिल जाता है जहां पर उनकी खूब ठाठ होती है। सोने को अलग बिस्तर खाने को बढ़िया खाना और घूमने को गाड़ी। ऐसे ही एक कुत्ते के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। ये एक पाइरेनियन माउंटेन डॉग (Pyrenean Mountain Dog) है जिसमें कई सारी खूबियां हैं।
छह फीट लंबा मजबूत पैरों वाले, ब्लॉन्ड बाल और मासूमियत से निहारने वाले बोरिस (Boris) को देखने के बाद हर कोई उसको पसंद करने लगता है। उसके बाल इतने लंबे हैं कि उसे ब्रश के जरिए सीधा किया जाता है। इस शानदार पाइरेनियन माउंटेन डॉग का वजन 50 किलो से ज्यादा है। सुसैन रेली (Susan Reilly) नाम की महिला इस कुत्ते की देखभाल करती है। कुत्ते को घुमाने से लेकर उसके खान-पान की व्यवस्था सब वही करती है। उसे अपने गोद में लेकर बैठती है। बोरिस खाने के वक्त बिब (जो बच्चे खाना खाते समय गले में पहनने वाला कपड़ा) पहनता है और साथ ही डाइनिंग टेबल पर प्रॉपर खाना खाता है।
15 साल पहले सुसैन की बेटी मारिया वुडहाउस की मौत हो गई थी, जिसके बाद यह कुत्ता सुसैन का बहुत प्यारा हो गया। सुसैन और बोरिस पर एक घंटे की डॉक्यूमेंट्री ‘Big Dog Britain’ भी बनी है जो चैनल 4 पर प्रसारित हुई। बोरिस अभी 4 साल का है। सुसैन रेली के पास 30 लाख की टूर बस भी है जो ड्राइववे के बाहर खड़ी है। इस पर बोरिस उनके साथ में सफर करता है। दोनों एक दूसरे को पूरा प्यार और साथ देते हैं।
- Advertisement -