-
Advertisement
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल” के भजनों से गूंजा हिमाचल
शिमला। जन्माष्टमी के दिन आज सोमवार को पूरा हिमाचल ही श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की भक्ति में रंग गया। पूरे प्रदेश श्रीकृष्ण के मंदिरों में लोगों की काफी भीड़ रही। पहाड़ों की रानी शिमला सहित प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। शिमला में के राधा कृष्ण मंदिर गंज व राम मंदिर में सुबह विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल के भजनों से शहर के मंदिर गुंज उठे। मंदिर आने वाले सभी भक्त कन्हैया के जयकारे लगाते रहे, कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) को लेकर शहर के मंदिरों में सुबह से ही दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। खासकर शिमला के गंज मंदिर (Temple) में भी सुबह से ही दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा गाए जा रहे भजन से शहर की आबोहवा भक्तिमय बनी रही। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया।।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ नूरपुर का राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव
इसी तरह से ऊना शहर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर जिला भर में जय कन्हैया लाल के नारे गूंजते सुनाई दिए। इस पर्व के मौके पर जिला ऊना के तमाम मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम (Religious Program) के दौरान भजन गायिका अल्का गोयल ने अपने भजनों से श्रद्धालुओ को निहाल किया। जन्माष्टमी पर्व को लेकर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे जहां श्रद्धालु भगवान कृष्ण के मंदिर में नतमस्तक हुए वहीं श्रद्धालुओ ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group