-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः हिमाचल में 27 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 8000 मल्टी टास्क वर्कर्स
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। हिमाचल प्रदेश में 27 सितंबर से खुलेंगे। सप्ताह में तीन दिन 10 वीं व 12 कक्षा के छात्र स्कूल आएंगे और अगले तीन दिन 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्र स्कूल आएंगे
शिक्षा विभाग में 8000 मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती होगी। इस भर्ती में सीएम की अनुशंसा पर आधे पद और शेष आधे आवेदनों के आधार पर एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटियों के माध्यम से भरे जाएंगे
शिक्षा विभाग में जेबीटी एवं सीएंडवी संवर्ग अंतरजिला स्तानांतरण नीति में संशोधन किया गया है। अब दूसरे जिलों में सेवाएं दे रहे जेबीटी ओर सीएंडवी अध्यापक पांच वर्ष के बाद अपने गृह जिलों में स्थानांतरित हो जाएंगे जबकि पहले ये अवधि 13 वर्ष थी।
आज सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, सहकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज बैठक में मौजूद नहीं थे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page