-
Advertisement
हिमाचल: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, भाभी के स्वागत से पहले दूल्हे की बहन की गई जान
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में एक घर में शादी (Marriage) की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। एक बहन ने दूल्हा बने अपने भाई को बारात लेकर दुल्हन लेने भेजा, लेकिन भाभी के स्वागत से पहले ही उसकी मौत हो गई। मामला चंबा जिला के मैहला विकास खंड की ब्रेही पंचायत के अंतर्गत बधवाड़ा गांव से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के दलीप सिंह की पुत्री सपना (18) मंगलवार घर के समीप ही भेड़-बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान भेड़-बकरियां टावर निर्माण स्थल के निचले हिस्से में पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः पशु को बचाते कारों में हुई टक्कर और लग गई आग, चालक ने भागकर बचाई जान
सपना भी भेड़-बकरियों को निकालने के लिए टावर के निचले हिस्से में पहुंच गई। भेड़-बकरियों को वहां से बाहर निकालने के दौरान अचानक टावर (Tower) का एंगल टूटकर सपना के सिर पर आ गिरा। जिस कारण सपना को काफी गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसी बीच मौके पर परिजन व ग्रामीण भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व ही मंगलवार को सपना के बड़े भाई की शादी थी। सपना ने भाई को बरात के साथ दुल्हन के घर विदा किया था। लेकिन भाभी के घर आने से पहले ही ननद की अचानक मौत हो गई। जिससे घर में छाई खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गैहरा पुलिस चौकी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं प्रशासन की ओर से परिजनों को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group