-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: बीजेपी का आरोप- मई महीने तक की पेंशन ले चुके हैं राजन सुशांत
फतेहपुर। हिमाचल (Himachal) उपचुनाव (By Election) में जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है। फतेहपुर में मुकाबला त्रिकोणीय बन चुका है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता पूर्व सांसद राजन सुशांत को हल्के में लेने की गलती नहीं कर रहे हैं। इसलिए बीजेपी (BJP) ने अब कांग्रेस के साथ-साथ राजन सुशांत पर जबावी हमला बोल दिया है। प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने राजन सुशांत पर जनता से झूठ बोलने और पेंशन उठाने का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी भवानी पठानिया को पैराशूट लैंडिंग बताया है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को जमीन से जुड़ा हुआ बताया।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव: फतेहपुर से BJP प्रत्याशी बलदेव ठाकुर बोले- मुझे जीता दो, सीएम के पैर पकड़ कर विकास करवाऊँगा
वो बात पुरानी थी
वहीं, बलदेव ठाकुर द्वारा पूर्व में बीजेपी चिन्ह पर कालिख पोतने के मामले पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि यह 4 साल पुरानी बात है। बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर पार्टी में मिल गए हैं और उसी के आधार पर उन्हें पार्टी में शामिल करके प्रत्याशी बनाया गया है। खन्ना ने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है की बीजेपी का कोई बागी चुनाव लड़ता है तो उसे पार्टी में नहीं लिया जाएगा। खन्ना ने बताया कि जो भी चुनावी समय में पार्टी छोड़कर जाएगा और पार्टी विरोधी काम करेगा, उसे कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा।
आरोपों को बताया निराधार
इधर, बीजेपी द्वारा राजन सुशांत पर लगाए गए आरोपों को पूर्व सांसद के बेटे धैर्य सुशांत ने सिरे से खारिज किया है। धैर्य सुशांत ने कहा कि मेरे पिता पर लगाए सभी आरोप निराधार है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीजेपी के नेताओं ने अपने हाईकमान को खुश करने के लिए गलत कागज दिए हैं। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और जल्द सभी कागज जनता के सामने रखे जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page