-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: फतेहपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष मुकेश बोले – सीएम कर रहे क्षेत्रवाद की राजनीति
फतेहपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उपचुनाव (By Election) अपने शबाब पर है। मतदान (Voting) में महज 4 दिन बाकी है। कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने आज अपने किले फतेहपुर में शक्ति प्रदर्शन किया। फतेहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी भवानी पठानिया के लिए प्रचार करने आए कांग्रेस नेताओं ने डबल इंजन की सरकार को जमकर घेरा। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) पर क्षेत्रवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: बागियों को धड़ाधड़ पार्टी से बाहर निकाल रही बीजेपी
पंचायत स्तर पर लोगों को बांट रहे सीएम
कांग्रेस नेता मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि अब वे पंचायत स्तर पर भी क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फतेहपुर के चुनाव प्रचार में जिन दो नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है, वे दोनों नेता ही फतेहपुर के विकास की सबसे बड़े बाधा हैं। वहीं, सीएम जयराम पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीएम ने अपने पंचायत तक पहुंचने के लिए हेलीपैड तक बनवाए, लेकिन फतेहपुर के विकास में एक ईंट भी नहीं लगवाया।
मोदी सरकार ने लोगों के जेब में डाला डाका
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता की जेब में डाका डाल कर आज फ्री में वैक्सीन लगाने की बात कर रही है। आज मंहगाई इतनी बढ़ चुकी है कि लोग सिलेंडर के दाम को लेकर 10 बार सोचते हैं। इसी कड़ी में डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि मोदी कहते है कि वे तो बाबा हैं। झोला उठाके चलते बनेंगे। उनके लिए झोला हम तैयार करवा रहे है और उनको भेजने की तैयारी देश की जनता कर चुकी है। आशा कुमारी ने कहा कि फतेहपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत प्रदेश में आने वाली 2022 में सरकार की नींव रखेगी।