-
Advertisement
हिमाचल: दो बाइकों की टक्कर में युवक की गई जान, कार पलटने से मां बेटा घायल
कांगड़ा मंडी। हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accident) लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामले जिला कांगड़ा और मंडी से सामने आए हैं। कांगड़ा जिला में दो बाइकों की आपस टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा मंडी (Mandi) जिला के जोगिंद्रनगर से सामने आया है। यहां तीखे मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार मां बेटा घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना नूरपुर (Nurpur) के अंतर्गत मकोड़ जामुन में सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अनिकेत निवासी वार्ड नंबर 03 नूरपुर तहसील नूरपुर ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए गलत दिशा में जाकर सामने से आ रहे बाइक (Bike) सवार रमेश चंद निवासी गांव सेरवां डाकघर सुल्याली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा (Kangra) को टक्कर मार दी। इस हादसे में रमेश चंद की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः राजगढ़ में दर्दनाक हादसा, टिप्पर खाई में लुढ़का चालक की गई जान
इसी तरह से दूसरा मामला मंडी जिला के जोगेंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग पर खुद्दर के नजदीक हुआ। यहां शुक्रवार को मनारू निवासी प्रवीण कुमार अपनी माता उर्मिला के साथ जोगेंद्रनगर शहर से अपनी कार में घर जा रहे थे। इसी दौरान खुद्दर के नजदीक तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गई। बस्सी पुलिस चौकी के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। उधर, थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि कार हादसे में घायलों को अधिक चोटें नहीं पहुंची हैं। पुलिस कार हादसे की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page