-
Advertisement
हिमाचल में सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, उत्तरप्रदेश का रहने वाला था सैनिक
कांगड़ा। जिला के पठानकोट इलाके से जुड़े ढांगू में सेना के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार दी। गोली लगने के बाद जवान की मौत हो गई है। सेना में तैनात यह जवान राघविंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह, गांव किशनगढ़ डाकघर सागलाखिली तहसील व जिला एटा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। शव को पंचनामे के लिए नूरपुर अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने आत्महत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और मृतक के घरवालों को सूचित कर दिया है।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः फतेहपुर बीजेपी में कुछ तो गड़बड़ है, अब इस पदाधिकारी ने उठाए सवाल और लिया संन्यास
बताया जा रहा है कि बीती रात ढांगूपीर पुलिस चौकी थाना डमटाल के तहत सेना परिसर ढांगूपीर में उक्त सैनिक ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली। सैनिक ने खुद को गोली क्यों मारी, इस के बारे में छानबीन की जा रही है। उधर डमटाल थाना के प्रभारी ने बताया रात सवा दो बजे सेना अस्पताल पठानकोट से सूचना मिली थी कि सैनिक सैनिक राघविंदर सिंह ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव व हथियार को कब्जे में ले लिया है। शव को पंचनामे के लिए नूरपुर अस्पताल भेजा गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस धारा 174 के तहत कार्रवाई कर ही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page