-
Advertisement
हिमाचलः मेडिकल स्टोर में रखी थी नशे का दवाएं, गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने दी दबिश
ऊना। सदर थाना के तहत आदर्श नगर अरनियाला में पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर से नशे की दवाइयों की खेप बरामद की है। ये दवाइयां रखने के आरोप में पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः गाड़ी में सवार युवकों से बरमाणा पुलिस ने पकड़ा चिट्टा
जानकारी के मुताबिक एएसपी ऊना प्रवीण धीमान बुधवार रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर आदर्श अरनियाला स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। एएसपी ऊना ने ड्रग इंस्पेक्टर की अगुवाई में स्टोर की तलाशी ली, तो स्टोर से अल्प्राजोलम के 21,450 व ट्रामाडोल के 2,300 टैबलेट बरामद की गई। प्रतिबंधित व नशे की दवाइयां रखने के आरोप में पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक मुकेश शर्मा निवासी कुरियाला के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हमीरपुर रोड़ पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दबिश दी, जहां से 23,750 टेबलेट नशीली दवाइयां बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कोर्ट में पेश किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group