-
Advertisement
HPBOSE ने 9वीं व 11वीं की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं के समय में किया बदलाव, यहां जाने
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने 9वीं व 11वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं (first term examinations) में कुछ बदलाव किया है। यह परीक्षाएं पहले 1:45 से 5 बजे तक आयोजित की जानी थी। जिनका समय अब बदल कर दोपहर 12:45 से 4 बजे तक करने का फैसला लिया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा सुरेश कुमारी सोनी ने दी है।
उन्होंने बताया कि 9वीं और 11वीं कक्षा कक्षा के परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के समय (Time of Exam) में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021 22 की 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा अब दोपहर 12:45 बजे शुरू होंगी और शाम 4 बजे तक चलंेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का शेड्यूल वहीं रहेगा। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 नवंबर से 3 दिसंबर तक होंगी। वहीं 11वीं की परीक्षाएं 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: HPBOSE ने जारी की इन कक्षाओं की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं की डेटशीट, जाने डिटेल
इन नियमों का करना होगा पालन
परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घण्टा पूर्व अपने केन्द्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाईजर या साबुन/पानी से हैंड वॉश करने के उपरान्त ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टैंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए 2113 परीक्षा केंद्र बनाए
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नवमीं से जमा दो कक्षा तक फर्स्ट टर्म परीक्षाओं के संचालन के लिए व्यापक प्रबंध कर लिये हैं। नवमीं कक्षा की परीक्षा 18.11.2021 से 03.12.2021 तक, मैट्रिक की परीक्षा 20.11.2021 से 03.12.2021, जमा एक की परीक्षा 15.11.2021 से 09.12.2021 तक तथा जमा दो की परीक्षा 18.11.2021 से 09.12.2021 तक संचालित की जाएगी। इस वर्ष परीक्षा के सफल संचालन के लिए 2113 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।
नवमीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 92075 परीक्षार्थी, मैट्रिक कक्षा की परीक्षा में लगभग 90635 परीक्षार्थी, जमा एक कक्षा की परीक्षा में लगभग 114402 परीक्षार्थी तथा जमा दो की परीक्षा में लगभग 87872 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड के जिला पुस्तक वितरण एवं सूचना केन्द्र से प्राप्त कर सकते है और प्रश्न पत्रों को विद्यालय अपने अपने ड्रोपिगं केन्द्र से प्राप्त कर सकते है। बोर्ड द्वारा दिनांक 11.11.2021 से नवमीं से जमा दो कक्षा की परीक्षा से संबंधित सामग्री की गाड़ियां सभी जिला के उप निदेशक कार्यालयों तथा ड्रोपिगं केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई है। यह सामग्री 15.11.2021 तक सभी उप निदेशक कार्यालयों तथा ड्रोपिगं केंद्रों में पहुंच जाएगी।