-
Advertisement

IRCTC ने शुरू किया रामायण टूअर, जाने कैसे होगी टिकट बुक
इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) (IRCTC) ने रामायण से जुड़े स्थानों के लिए एक स्पेशल टूर प्लान बनाया है। इस यात्रा का टूर 12 दिसंबर को शुरू होगा। टूर में यात्रियों को कई धार्मिक स्थलों पर लेकर जाएगा, जिसमें रामेश्वरम, अयोध्या और नेपाल आदि शामिल हैं। ट्रेन के इस खास टूर पैकेज में करीब 16 दिन में यात्रियों को अलग-अलग स्थान पर ले जाया जाएगा और श्रीराम से जुड़े स्थानों के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके लिए सीमित सीट हैं और जो यात्री पहले बुकिंग करेंगे उन्हें ही यात्रा की टिकट मिल पाएगी।
ये भी पढे़ं-खाने के तेल में होते हैं कई तरह के फैट, जानिए कौन सा तेल है सेहत के लिए सबसे सही
इस टूर यात्रियों को 17 दिन और 16 रात घुमाया जाएगा। वहीं, इस दौरान यात्रियों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से ही की जाएगी। इस टूर पैकेज के जरिए यात्री दिल्ली से अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम तक की यात्रा करेंगे। इस यात्रा में फर्स्ट एसी की टिकट बुक करने पर 112955 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि दो लोगों की टिकट बुक करने पर 102095 रुपये और तीन लोगों की बुकिंग पर 102095 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर सेकेंड एसी से ट्रैवल करते हैं तो एक व्यक्ति की बुकिंग पर प्रति यात्री 93810 रुपये, दो और तीन टिकट की बुकिंग पर 82950 रुपये खर्च करने होंगे.
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 11, 2021
यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाकर इस ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए 8287930202, 8287930299 और 8287930157 मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।