-
Advertisement
हिमाचल: घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
ज्वाली। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वाली में एक मकान में अचानक आग लग गई। हादसे में करीबन डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट (short circuit) बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल में तेज रफ्तार का कहरः एनएच पर स्कूटी को घसीटता हुआ ले गया जीप चालक
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को उपमंडल ज्वाली की पंचायत नरगाला के गांव सोहड़ा निवासी मलकियत सिंह पुत्र स्व विशंभर सिंह अपने परिवार साथ घर में सोए हुए थे। इसी बीच रात करीब 11 बजे कमरे से जलने की बदबू आने लगी। इसके बाद उन्होंने देखा की कमरे में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत परिवार को कमरे से बाहर निकाला और शोर मचाया, जिस पर गांव के लोग एकत्रित हो गए। गांववासियों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था। मलकियत सिंह ने बताया कि आग इतनी फैल गई थी कि कुछ ही देर में टीवी का धमाका हो गया और लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत 60 हजार की नकदी जलकर राख हो गई।
वहीं, घटना की सूचना मिलते पंचायत प्रधान शिव कुमार धीमान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं, पुलिस ने शनिवार सुबह मौके पर पहुंचकर आगामी जांच शुरू कर दी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page