-
Advertisement
हिमाचल: आउटसोर्स कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता, स्टाफ नर्सों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
मंडी। कोरोना महामारी के दौरान कोविड केयर सेंटर में आउटसोर्सिंग स्टाफ के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाली स्टाफ नर्सों को आउटसोर्स कंपनियों ने अब बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। इसी समस्या को लेकर शनिवार को स्टाफ नर्सों का एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त डीसी मंडी जतिन लाल से मिला और प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अगर सरकार नई पॉलिसी बनाए तो उसमें उनके लिए पहले ही अधिमान नियुक्ति दी जाए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवा कांग्रेस ने बनाया एक्शन प्लान, विधानसभा में घेराव के लिए तैयार की रणनीति
स्टाफ नर्सों का कहना है कि 6 महीने पहले 60 स्टाफ नर्सों की ड्यूटी कोविड केयर सेंटर खलियार मंडी में लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर और अपने परिवार से दूर रह कर भी लगातार अपनी सेवाएं दी हैं, लेकिन अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। स्टाफ नर्सों का कहना है कि सरकार उन्हें बाहर निकाल कर नई पॉलिसी बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि नई पॉलिसी में अगर उन्हें नजरअंदाज किया जाता है तो वह सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर देंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page