-
Advertisement
संसद के पहले दिन विपक्ष ने किया हंगामा, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली। आज से संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। केंद्र सरकार कृषि कानूनों की वापसी का बिल पेश करेगी। लोकसभा में पास होने के बाद इसे आज ही राज्यसभा में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, विपक्ष कृषि कानूनों पर बहस की मांग पर अड़ा हुआ है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
वहीं, कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एमएसपी पर कानून की गारंटी और आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने तेल की बढ़ती कीमतों पर भी चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है। राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और माकपा ने स्थगन प्रस्ताव दिया। राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन का खौफ: एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग, जीनोम सिक्वेंसिंग, ये है सरकार की तैयारी
पीएम मोदी ने संसद सत्र से पहले कहा कि संसद का ये सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। देश आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है। हिंदुस्तान में चारों दिशाओं में से इस आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त रचनात्मक, सकारात्मक, जनहित के लिए, राष्ट्रहित के लिए, सामान्य नागरिक, अनेक कार्यक्रम कर रहे हैं, कदम उठा रहे हैं और आजादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे उन सपनों को पूरा करने के लिए सामान्य नागरिक भी इस देश का कोई न कोई दायित्व निभाने का प्रयास कर रहा है। ये खबरें अपने आप में भारत के भविष्य के लिए शुभ संकेत है।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर विषय पर खुली चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। आजादी महोत्सव में हम ये चाहेंगे कि संसद में सवाल भी हो, शांति भी हो। हम चाहते हैं कि संसद में सरकार के खिलाफ जितना विरोध विपक्ष करना चाहे, बेशक करे, लेकिन संदन और स्पीकर की गरिमा को बरकरार रखें। इन सबके विषय में हम वो आचरण करें जो आने वाले दिनों में युवा पीढ़ियों के काम आए।