-
Advertisement
गदर-2 में दौड़ेगी HRTC: पालमपुर में होगी की शूटिंग, सनी फिर बनेंगे तारा
धर्मशाला। गदर-2 हिंदी फिल्म जिसकी शूटिंग जल्द ही हिमाचल के पालमपुर में शुरू होने जा रही है। फिल्म में एचआरटीसी की बस दौड़ती हुई नजर आएंगी। इसके लिए फिल्म की व्यवस्थाओं को स्थानीय स्तर पर मैनेज कर रही टीम ने एचआरटीसी वर्कशॉप का दौरा कर पुरानी बसें चिन्हित की हैं।
टीम सदस्यों ने जो बसें चिन्हित की हैं, वो बसें गदर-2 हिंदी फिल्म में दौड़ती नजर आएंगी। डीडीएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि गदर-2 मूवी हेतू व्यवस्थाओं को स्थानीय स्तर पर देखने वाले लोग मेरे पास आए थे, जिन्होंने अमृतसर से धर्मशाला आ रहे यूनिट सदस्यों के लिए बस की डिमांड की है। इसके अलावा 1 से 4 दिसंबर तक 2 बसों की भी अलग से डिमांड की गई है, उन्हें कहा गया है कि आप पैसे जमा करवाएं, आपको बसें उपलब्ध करवा दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें: कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना को मिली जान से मारने की धमकी, बोलीं- मैं गीदड़ भभकी से नहीं डरती
4 दिसंबर के बाद जैसे-जैसे डिमांड आएगी, पैसे जमा करवाने उपरांत मूवी हेतू बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी। जो लोग बसें देखने आए थे, उनकी ओर से एक माह के शूटिंग शेडयूल की बात कही गई है, ऐसे में जब भी जितनी बसों की डिमांड आएगी, उन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
बता दें कि 20 साल पहले आई सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) का सीक्वल बनने जा रहा है। सनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए गदर 2 को लेकर एक बड़ी अपडेट दी थी। उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा था- अब कथा आगे बढ़ेगी…। पहली फिल्म की तरह सनी-अमीषा तो गदर 2 में है, लेकिन बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। अभी हाल ही में फिल्म के सेट से जुड़ी एक फोटो सामने आई है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सका है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कुछ घंटे पहले ट्वीट कर बताया कि वे इन दिनों मनाली में है।