-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा के अंदर बंधक बन कर रह गई पूरी सरकार, तनावपूर्ण बना माहौल
धर्मशाला। सवर्ण आयोग (Sawaran Aayog) के गठन की मांग को लेकर आज धर्मशाला में हजारों की संख्या में सवर्ण समाज के लोग पहुंचे हुए हैं। विधानसभा परिसर तपोवन से करीब एक किलोमीटर पीछे जोरावर स्टेडियम में प्रदेशभर से आए लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हुई है। कुछ लोग विधानसभा के गेट तक पहुंच गए हैं। विधानसभा परिसर का घेराव करने की भी कोशिश की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि जैसे विधानसभा में पूरी सरकार बंधक बन कर रह गई है। सरकार के बंधक बनने जैसे हालात हैं। विधानसभा (vidhan sabha) से बाहर जाने वाला एक ही रास्ता है जो प्रदर्शनकारियों के कब्जे में है। भीड़ लगातार उग्र होती जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और तपोवन विधानसभा परिसर के बाहर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में होगा सवर्ण आयोग का गठन, प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे सीएम ने दिया आश्वासन
प्रदर्शनकारियों ने अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछारें भी कीं। जबकि दूसरी ओर से प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं। हालांकि इस सब के बीच सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों से बात कीए लेकिन वे सवर्ण समाज के लोग आयोग की घोषणा पर अड़े हुए हैं। यह प्रदर्शनकारी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से आश्वासन मिलने के बाद भी अपने स्थान से हटने को राजी नहीं हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातर आयोग की घोषणा किए जाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दोनों तरफ टकराव की स्थिति बन गई है। करीब दस हजार प्रदर्शनकारी विधानसभा परिसर के बाहर जुटे हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group