-
Advertisement
हिमाचल में बढ़ा चरस का कारोबार, कुल्लू में आधा किलो, पांवटा में डेढ सौ ग्राम बरामद
कुल्लू/पांवटा। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातर बढ़ रहा है। ताजा मामले कुल्लू जिला के सैंज और सिरमौर जिला के पांवटा से सामने आए हैं। यहां पुलिस ने 659 ग्राम चरस (Charas) के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला कुल्लू जिला के सैंज से सामने आया है। यहां सैंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लारजी से 1 किलोमीटर आगे गश्त के दौरान पुलिस ने सड़क किनारे एक कार को खड़े देखा। जब पास जाकर देखा तो कार में तीन युवक बैठे थे जो पुलिस को देख कर घबरा गए। पुलिस ने शक के आधार पर इनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 509 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते कहा कि इन तीनों युवकों की पहचान 28 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र लालचंद तहसील मनाली, 29 वर्षीय ठाकुर सिंह पुत्र टीकम राम सैंज, 33 वर्षीय यशपाल पुत्र मनीराम सैंज के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 554 रह गए एक्टिव केस, आज 68 संक्रमित; दो की गई जान
इसी तरह से दूसरा मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब से सामने आया है। यहां पुलिस ने 2 आरोपियों को चरस सहित पकड़ा है। पुलिस को यह सफलता तारूवाला क्षेत्र में मिली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशा तस्कर गोंदपुर क्षेत्र में चरस बेचने पहुंचे है। इसके बाद पुलिस टीम ने पांवटा शिलाई एनएच.707 पर तारुवाला के समीप नाका लगाया। इस बीच नाके पर आई एक कार की तलाशी ली गई तो उसमें 150 ग्राम चरस, इलेट्रोनिक भार तोल मशीन व 63 पॉलीथीन रेपर बरामद किए। इस पर पुलिस ने आरोपी संदीप शर्मा (30) निवासी साहरसा बिहार व जीत सिंह निवासी उत्तराखंड जो अस्थार्ई रुप से गोंदपुर पांवटा में रहता हैए को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांवटा थाना पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधरए डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चरस समेत दो आरोपियों संदीप व जीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group