-
Advertisement
हिमाचल: कार से उतरते ही खाई में गिरा युवक, अस्पताल में गई जान
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में गाड़ी से उतरते ही एक युवक खाई में गिर गया। जिससे युवक की मौत हो गई। हादसा चंबा-जोत मार्ग पर तलाई के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में सेवारत था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को युवक ड्यूटी पर तैनात था। शाम को ड्यूटी (Duty) से छुट्टी करने के बाद वह अपनी कार में सवार होकर चुवाड़ी की तरफ जा रहा था। जब तलाई के निकट पहुंचा तो अचानक कार (Car) अनियंत्रित हो गई और उसके दो टायर सड़क से बाहर निकल गए, जिसके चलते कार हवा में लटक गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा ट्रक, दो युवकों की मौके पर मौत
युवक कार से उतरा और बाहर आकर कार के टायर चैक करने लगा। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इसी बीच पीछे से आ रही एक पिकअप में सवार लोगों ने कार को सड़क किनारे लटका देखा। जबकि कार के अंदर उन्हें कोई नहीं दिखा। पिकअप सवार ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। युवक को गंभीर हालत में खाई से निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा पहुंचाया। यहां पर युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा (Tanda) रैफर कर दिया। युवक के परिजन उसे पठानकोट ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…