-
Advertisement
हिमाचलः स्वास्थ्य कर्मियों ने किया ऐसा कमाल, वीडियो देखकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हो गए फैन
कुल्लू। देशभर में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान चलाया गया है। हिमाचल (Himachal) में भी इसमें अपनी भागीदारी निभा रहा है। बेशक प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों हौसले बुलंद हैं। बर्फबारी (Snowfall) के बीच भी अपनी कत्र्तव्य परायणता का परिचय देते हुए स्वास्थ्य कर्मी (Health Workers) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कुल्लू (Kullu) में बर्फ के बीच वैक्सीन लेकर जाते हुए हिमाचल की स्वास्थ्य कर्मियों का ये वीडियो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। आपको बताते चलें कि जिला कुल्लू में मंगलवार को कई इलाकों में जहां बारिश हो रही है तो वहीं बर्फबारी का दौर भी जारी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य को पूरा करने में लगातार जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू, 15 से 18 वर्ष के किशोर पहुंचे टीका लगवाने
जिला कुल्लू के इलाके में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बर्फबारी के बीच स्कूली छात्रों (School students )को कोरोना वैक्सीन की डोज देने के लिए पैदल सफर करते हुए स्कूल पहुंचे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में भी वायरल हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अपने अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हिम्मत की दाद दी है। केंद्रीय मंत्री ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) लगातार जहां लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा कर रहा है तो वहीं, कोरोना से बचाव में भी अभियान को भी तेजी से पूरा कर रहा है। बारिश हो या बर्फ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। जिला कुल्लू में भी सभी निजी व सरकारी स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बीते दिन से ही छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल्लू जिला में तीन दिनों के भीतर इस अभियान को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बारिश व बर्फबारी की परवाह न करते हुए इस अभियान को पूरा करने में जुटे हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…