-
Advertisement
राठौर ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बनाई आपदा प्रबंधन कमेटी
शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने प्रदेश में कोविड संक्रमण से लोगों की सेवा व सहायतार्थ फिर से अपनी देखरेख में आपदा प्रबंधन कमेटी (Disaster Management Committee) का गठन कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल को इस समिति का समन्वयक नामित किया गया है, जबकि प्रदेश कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व कांग्रेस के सभी अग्रणी सगंठनों के प्रमुख इस समिति के कार्यकारी सदस्य नामित किए गए है। राठौर ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना और ओमिक्रोन (Omicron) के मामलों ने इस महामारी के प्रति लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: पार्टी टिकट को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान, कही यह बात
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने फिर से लोगों की सेवा व साहयातार्थ डिज़ास्टर मैनेजमेंट कमेटी को कार्यन्वित करने का फैंसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह कमेटी प्रदेश में कोरोना (Corona) से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या परिवार को उसके उपचार में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर भी अपनी नज़र रखते हुए इसकी उन्हें हररोज पूरी जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी सम्भव होगा, प्रदेश कांग्रेस इस महामारी से निपटने के लिये लोगों को जागरूक करते हुए पूर्व की भांति सलाह व हर संभव मदद करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group