-
Advertisement
BIG BOSS में फिर कदम रखेंगी शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को देंगी ट्रिब्यूट
बिग बॉस शो से चर्चा में आई शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक बार फिर बिग बॉस (Big Boss) में कदम रखने जा रही है। शहनाज गिल बिग बॉस 15 (Big Boss 15) के फिनाले पर बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी। इस शो के जरिए शहनाज सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:इस अभिनेत्री ने नहीं की बच्चों की मदद, वायरल वीडियो देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल
गौरतलब है कि शहनाज गिल के लिए ये शो काफी मायने रखता है क्योंकि यहीं पर पहली बार उनकी मुलाकात सिद्धार्थ शुक्ला से हुई थी। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बारे में हर कोई जानता है। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत ने कई लोगों को सदमा दे दिया था। वहीं, शहनाज गिल ने तो अपने आपको काफी समय तक घर में बंद कर लिया था और फिर अब बड़ी मुश्किल से वो दुनिया के सामने आईं।
यह भी पढ़ें:आयुष्मान ने महिलाओं के खिलाफ सेक्सिस्ट टिप्पणियां ना करने का किया आह्वान
बता दें कि बिग बॉस 15 के फिनाले में पंजाब की कटरीना कैफ कहलाने वाली शहनाज गिल एक सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने वाली हैं। ऐसे में साफ है कि बिग बॉस 15 के फिनाले पर हर किसी की आंखें नम होने वाली हैं। शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था और यहीं पर दोनों पहली बार मिले थे। शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को दर्शकों ने खूब दिया। फैंस ने दोनों को #Sidnaaz का नाम दिया और शो खत्म हो जाने के बाद भी दर्शकों का ये प्यार खत्म नहीं हुआ।