-
Advertisement
मानकोटिया बोले, जयराम सरकार ने हिमाचल को देश का पहला मयखाना बनाया
धर्मशाला। हिमाचल की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने देवभूमि को दारू की भूमि बनाकर रख दिया है। जहरीली शराब से हुई मौतों के कारण आज हिमाचल पूरे देश में बदनाम हो गया है। यह आरोप आज धर्मशाला में पूर्व में मंत्री रहे मेजर विजय सिंह मानकोटिया (Major Vijay Singh Mankotia) ने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) पर लगाए हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में शराब माफिया इस कदर हावी हो चुका है कि लोग इन शराब माफिया के करतूतों के चलते मरने लगे हैं। जयराम ठाकुर ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने हिमाचल को देश का पहला मयखाना बना दिया है। यहां जमकर शराब का कारोबार चल रहा है। मानकोटिया ने सीएम जयराम से सवाल किया है कि प्रदेश में कितने माफिया काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि शराब माफिया (liquor mafia) के आगे जयराम सरकार बिकी हुई है। मनकोटिया ने कहा कि शराब के अवैध कारोबार में बीजेपी (BJP) व कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। दोनों पार्टियां चुनावों के दौरान जिन शराब माफिया से लेन-देन करती आई हैं, वे आज सलाखों के पीछे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:मानकोटिया बोले, चुनाव जरूर लडू़ंगा, दोनों दलों को वक्त डाल दूंगा
वहीं, मनकोटिया ने खनन माफिया को लेकर भी जयराम ठाकुर की बीजेपी सरकार और विपक्षी कांग्रेस (Congress) के खिलाफ कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार के इस कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। दिखावे के तौर पर मौजूदा सरकार बड़ी.बड़ी बातें करती है, लेकिन असल में सरकार के अपने ही मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। अगर सरकार इतनी ही पाकसार है तो आने वाले बजट सत्र में अपने मंत्रियों की चल अचल संपति का ब्यौरा सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश का खोखला कर रहा है। सीएम की नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा हैए लेकिन वह खुद मूकदर्शक बने हुए हैं। वह तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी से भी विश्वासघात कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page